Saturday, November 28, 2015

हरे कृष्ण जप किस प्रकार करें

हरे कृष्ण जप किस प्रकार करें

हरे कृष्ण जप किस प्रकार करें


जप करने के समय स्मरण रखने वाली कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें
:


* पवित्र हरिनाम को भी अर्च-विग्रह और पवित्र धाम के समान ही गुणनिधि समझना ।

* जप भी राधा-कृष्ण की पूजा है, इसलिए हमें पूर्ण उद्यम के साथ जप करना चाहिए ।

* भगवान कृष्ण हमारे भाव और प्रयासों के अनुरूप ही आदान-प्रदान करते हैं । यह हम में जितना अधिक होगा, भगवान भी उतना अधिक प्रतिदान करेंगे । भगवान का प्रतिदान वास्तव में कई गुना अधिक होता है क्योंकि इस सम्बन्ध को प्रगाढ़ करने के लिए वे  हमसे कही अधिक आतुर रहते हैं ।  

* जप कोई प्रक्रिया नहीं है यह एक सम्बन्ध है । जब हम जप करते हैं तो हम भगवान से टूटे हुए सम्बन्ध को ठीक कर रहे होते हैं । इसलिए जब हम भगवान को पुकारते हैं तो पश्चाताप और समर्पण भाव से पुकारना चाहिए । समर्पण भरी पुकार में इस बात का पश्चाताप हो कि भगवान से विमुख होकर हमने कितने जन्म यूँही व्यर्थ गवाँ दिए ।

* अपराध-सहित जप और अपराध-रहित जप में मात्र हमारे सच्चे प्रयास का अंतर है । गंभीर प्रयास ही प्रेम-भक्ति की सीढ़ी है । जब हम अपराधों से बचने का निरंतर प्रयास करते हैं तो वे स्वतः ही समाप्त होने लगते है ।

* मालाओं की गिनती से अधिक महत्वपूर्ण उनकी गुणवत्ता है । अगर गुणवत्ता अच्छी है तो गिनती स्वतः ही बढ़ जाएगी । अगर गिनती अधिक है तो कई बार गुणवत्ता में गिरावट आती है ।

* जप करते समय कभी भी यह विचार मन में न लाएं की “मुझे करना पड़ रहा है”, बल्कि विचार ऐसे होने चाहिए की “मैं जप करना चाहता हूँ”। अगर आपको यह लगे की जप “करना पड़ रहा है” तो बेहतर होगा कि उस समय आप जप ना ही करें । भगवान कृष्ण से सम्बन्ध बनाने के लिए कोई आपको बाध्य न करे आप स्वयं ही इस सम्बन्ध को बढाने के लिए आतुर होने चाहिए, तभी भगवान प्रतिदान करेंगे ।

* जब आप जप कर रहे हों तब केवल जप ही करें । मन का जप में उपस्थित रहना ही जप के प्रति न्याय है । अगर आप सचमुच गंभीर होंगे तो वातावरण स्वतः ही अनुकूल बन जायेगा और आपको जप के लिए अधिक समय भी मिलेगा ।

* जप ही आपका दिनभर में सबसे प्रिय कार्य हो । जब समय मिले तब जप कर लिया । और जब जप कर रहे हों तो सम्पूर्ण संसार प्रतीक्षा कर सकता है ।

* माया और कृष्ण, दोनों एक ही समय पर नहीं पाये जा सकते । जब हम भौतिक विकर्षणों को अधिक महत्त्व देते हैं तब भगवान कृष्ण हमारे जीवन और जप दोनों से विलुप्त हो जाते हैं ।  इसलिए जब जप कर रहे हों हो कृष्ण को चुनें और माया को उसके हर रूप में अस्वीकार कर दें ।

* कृष्ण और माया के चुनाव में कोई अति-मुर्ख ही माया को चुनेगा । वैज्ञानिक मापदंड के अनुसार भी कृष्ण ही माया से अधिक बेहतर चुनाव हैं । कृष्ण के साथ गंभीरता से किये गए कम प्रयास में भी अधिक लाभ मिलता है और माया के साथ लाभ की कोई गारंटी नहीं है, और फल पूर्व-कर्मों पर निर्भर रहता है ।

* पवित्र हरिनाम का जप हमारे भगवद्धाम जाने के लिए, टिकट के समान है । यह हमारी भगवद्धाम जाने की गंभीरता पर निर्भर करता है कि हम शीघ्र पहुँचना चाहते हैं या कई जन्मों के बाद आराम से ।

* भगवान कृष्ण के नाम, माया से हमारी रक्षा करते हैं । वास्तव में बाधा लगने वाली शारीरिक और मानसिक असुविधाएं जप करने वाले गंभीर भक्त के सामने कुछ नहीं है ।

* कृष्ण हमारी गंभीरता से आकर्षित होते हैं और जप करते समय आने वाले क्रोध, निराशा, ईर्ष्या इत्यादि बुरे विचारों से हमारी रक्षा करते हैं ।

* कई लोग धन, ज्ञान और कई भौतिक लाभों के लिए देवी-देवताओं की पूजा करते हैं । वह एक व्यापार मात्र है, आप उनके लिए कुछ कीजिये और वे आपके लिए । परन्तु कृष्ण से हमारा सम्बन्ध अलग प्रकार का है, यह सम्बन्ध मात्र लेन-देन से बढ़कर और भी अधिक प्रगाढ़ है । वे हमें अहैतुकी कृपा और प्रेम प्रदान करते हैं और हम भी वही करते हैं ।


सदैव जपिए,
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।
हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे ॥
हरे कृष्ण !!



0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2015-2017 श्री लक्ष्मी-नारायण | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top