Friday, November 20, 2015

ज्ञान का राजा

ज्ञान का राजा

ज्ञान का राजा
"श्री भगवान ने  कहा-प्रिय अर्जुन तुम मुजसे  कभी द्वेष नही करते हो इसिलये मे तुमे यह अत्यंत गोपन्ये ज्ञान प्रदान करूंगा.जिसे जान कर तुम भौतिक अस्तेत्वा के कलेसो से मुक्त हो जाओगे.
भगवतगीता  के नवम अधयय के शब्द सूचित करते है की परम भगवान बोल रहे है.भग का अर्थ है 'ऐश्वर्य' और वान का  अर्थ है   'से युक्त'
राज बिधा का तात्पर्य है'राजा और बिधा का अर्थ है'ज्ञान'.
सामान्या जीवन मेकोई भ्यक्ति एक  विषय मे राजा है.तो दूसरा किसी अन्य विषय मे.किन्तु यह ज्ञान  अन्या सबो मे स्र्वापरी है.

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2015-2017 श्री लक्ष्मी-नारायण | Designed With By Blogger Templates
Scroll To Top